डॅाक्टर ने अपनी किडनी देकर बचाई 2 साल की बच्ची की जान, लोगों ने बताया “सुपरहीरो”

Monday, Dec 16, 2019 - 06:23 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक रेडियोग्राफर एक दो वर्ष की बच्ची के लिए जीवनदाता साबित हुई। इंग्लैंड के उत्तर-पश्चिम में लीड्स टीचिंग अस्पताल में काम करने वाली सुरिंदर सपल नाम की रेडियोग्राफर ने दो वर्षीय बच्ची को अपनी किडनी दान देकर उसकी जान बचा ली। सपल ने सोशल मीडिया पर होप फॉर अनाया नाम के अभियान को देखते हुए दो वर्षीय अनाया कंडोला को अपनी किडनी देने का फैसला किया। अनाया के परिवार वाले सुरिंदर को अनाया के लिए सुपरहीरो मान रहे हैं। 


 

जन्म के समय बच्ची का जन्म था केवल डेढ़ किलो 
अनाया दो असामान्य आकार की किडनियों और यकृत के साथ समय से पहले पैदा हुई थी। जन्म के समय उसके फेफड़े अविकसित थे। जन्म के समय ही उसकी किडनियां निकाल दी गईं थीं जिसके बाद उसे रोज 10-12 घंटे तक डायलिसिस पर रखा जाता था ताकि वह जिंदा रह सके। जन्म के समय उसका वजन केवल डेढ़ किलो था। उसे किसी जीवित व्यक्ति की किडनी की जरुरत थी क्योंकि एक स्वस्थ व्यक्ति एक किडनी से सामान्य जीवन जी सकता है। 

Anil dev

Advertising