लंदन ब्रिज हमले के सिलसिले में 12  गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2017 - 06:05 PM (IST)

लंदनः लंदन ब्रिज पर हमले के सिलसिले में  पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। लंदन के मेयर सादिक खानने बताया  कि शहर पर हमले में घायल हुए कुछ लोग "गंभीर" स्थिति में हैं। इस हमले 7  लोग मारे गए और 40 से ज्यादा लोग घायल  हुए हैं । खान ने रविवार को बताया कि लंदन वालों को   सतर्क रहना चाहिए क्योंकि आतंकवादी खतरे का स्तर गंभीर है।  

उन्होंने ये भी कहा कि  वे आश्वस्त है कि हम दुनिया के सबसे सुरक्षित वैश्विक शहरों में से एक में हैं। खान का कहना है कि आतंकवादी ब्रिटेन के लोकतंत्र को बाधित करना चाहते हैं और 8 जून को आम चुनाव में मतदान के लिए योजनाओं में बाधा डालना चाहते हैं। उन्होंने आपातकालीन सेवाओं की प्रशंसा की और कहा कि पुलिस एक आपातकालीन कैबिनेट की बैठक के बाद बयान देगी। ब्रिटेन के कंज़र्वेटिव पार्टी ने घोषणा की है कि हमलों के परिणामस्वरूप 8 जून को आम चुनाव से पहले  राष्ट्रीय चुनाव प्रचार अभियान  स्थगित किया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News