ब्रिटिश गृह मंत्री प्रीति पटेल को ट्रोल करने करने वाले को 22 माह जेल

Sunday, Jul 28, 2019 - 11:40 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की अदालत ने गृह मंत्री प्रीति पटेल को ऑनलाइन ट्रोल करने के आरोपी को 22 महीने कैद की सजा सुनाई है। दरअसल भारतीय मूल की प्रीति को आरोपी ने पिछले साल ऑनलाइन आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। आरोपी ने अदालत में यह बात कबूल कर ली थी।

बता दें कि इस मामले में ब्रिटेन की पुलिस ने आरोपी गेरार्ड ट्रेयमर को इसी साल जनवरी में गिरफ्तार किया था। गेरार्ड पर आरोप था कि उसने कंजरवेटिव पार्टी की वरिष्ठ सांसद के फेसबुक पेज पर अक्टूबर से दिसंबर 2018 तक कई बार नस्लवादी संदेश भेजे।

53 वर्षीय आरोपी गेरार्ड ने ऐसे ही उत्तरी आयरलैंड की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के नेता अर्लेने फोस्टर को भी ट्रोल किया था। न्यायाधीश साइमन ब्रायन ने शुक्रवार को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी को सजा सुनाई।

Tanuja

Advertising