फर्जी खबरों को रोकने के लिए ब्रिटेन ने उठाए ये कदम

Wednesday, Jan 24, 2018 - 07:19 PM (IST)

लंदन: ब्रिटिश सरकार ने फर्जी समाचार और गलत सूचनाओं से निपटने के लिए नई ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा संचार इकाई’’ शुरू की है। यह इकाई ‘फेक न्यूज’ से निपटेगी।

गलत सूचना, फोटो या वीडियो, जानबूझकर गलत जानकारी, भ्रम पैदा करने को ‘फेक न्यूज’ कहते हैं।  ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे के प्रवक्ता ने कहा कि कल शुरू नई इकाई देश की रक्षा क्षमताओं की वृहद समीक्षा का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम फेक न्यूज और विरोधाभासी बातों के युग में जी रहे हैं। सरकार आपस में जुड़ी इन जटिल चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा संचार का बेहतर प्रयोग करेंगे।’’ इस नई इकाई का नेतृत्व ब्रिटेन का कैबिनेट कार्यालय करेगा।

Advertising