ब्रेग्जिट को लेकर ब्रिटेन-आयरलैंड में बढ़े मतभेद

Monday, Nov 27, 2017 - 03:56 PM (IST)

लंदनः ब्रेग्जिट की डेडलाइन को लेकर ब्रिटेन और आयरलैंड के बीच मतभेद बढ़ने लगे हैं । ब्रेग्जिट की अंतिम तारीख नजदीक आते ही व्यापार मंत्री लियाम फॉक्स का कहना है कि आयरिश सीमा के मुद्दे पर ब्रिटेन तभी फैसला लेगा, जब यूरोपीय संघ के साथ ब्रेग्जिट के बाद की व्यवस्था को लेकर चर्चा शुरू हो जाएगी। दिसंबर के मध्य में होने वाले सम्मेलन से पहले आयरलैंड गारंटी देने की मांग उठा रहा है, लेकिन ब्रिटेन सरकार का यह रुख उसकी इस मांग के प्रतिकूल है।

सम्मेलन में यूरोपीय संघ के नेता यह फैसला करेंगे कि व्यापार को लेकर ब्रेग्जिट संबंधी वार्ता आगे बढ़कर कारोबार पर केंद्रित हो सकती है या नहीं। इस गतिरोध के कारण लंदन में उन उम्मीदों को झटका पहुंचा है, जिनमें माना जा रहा था कि ब्लॉक छोड़ने और इस बातचीत को अगले चरण में ले जाने के लिए के लिए सीमा के मुद्दे, नागरिक अधिकारों तथा तलाक संबंधी बिल पर पर पर्याप्त प्रगति हुई है। 

Advertising