ब्रिटेन ने फिर किया सीरिया पर हमला

Saturday, Dec 05, 2015 - 07:41 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के लड़ाकू विमानों ने कल रात सीरिया के इस्लामिक स्टेट नियंत्रित तेल क्षेत्रों पर दूसरी बार हमला किया। यह जानकारी आज ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फलोन ने दी। माइकल फलोन ने बताया कि ब्रिटेन के टाइफून लड़ाकू विमानों ने पूर्वी सीरिया के ओमार तेल क्षेत्र को अपना निशाना बनाया। 

ब्रिटेन ने अपने देश की संसद की स्वीकृति के बाद गुरुवार से ही सीरिया में इस्लामिक स्टेट नियंत्रित तेल क्षेत्रों पर हमला शुरू कर दिया था। कल रात उसने दूसरी बार हमला किया। ब्रिटिश टाइफून विमानों ने सीरिया में हवाई हमले के लिये साइप्रस के रायल एयरफोर्स के अड्डे से उड़ान भरी। 
Advertising