पाकिस्तान में जाधव का केस लड़ने को तैयार ये शख्स, खुल सकती है पाक की पोल

Sunday, Apr 16, 2017 - 06:18 PM (IST)

लाहौरः स्पैशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर उज्जवल निकम ने कहा है कि पाकिस्तान में कैद और फांसी की सजा सुनाए गए भारतीय नागरिक और पूर्व नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव की रिहाई के लिए वह पाकिस्तान जाकर केस लड़ने को भी तैयार हैं। पुणे में बातचीत के दौरान विशेष सरकारी वकील उज्वल निकम ने बताया के पाकिस्तान एक अस्थिर सरकार वाला देश है।

उज्वल निकम ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के उस बयान पर ताज्जुब हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि फांसी की सजा सुनाए गए कुलभूषण जाधव को किसी से भी मिलने नहीं दे सकते। उज्जवल निकम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसे फांसी जैसी सजा सुनाई जाती है उस व्यक्ति को काउंसलर एक्सेस नहीं देना, ये साबित करता है पाकिस्तान की ओर से लिया गया जाधव इकबालिया बयान दवाब में लिया गया है।

इसलिए कहीं पाकिस्तान की पोल न खुल जाए वो उसे किसी से मिलने नहीं देना चाहते। जाधव का इकबालिया बयान लेते वक्त उसे टॉर्चर किया गया होगा और जब ये सच्चाई सामने आ जाएगी तो पाकिस्तान एक फिर दुनिया के सामने बेनकाब हो जाएगा।

Advertising