दुबईः भारतीय की निकलीं लॉटरी, लक्जरी कार सहित 38 लाख रुपये जीते

Friday, Jan 24, 2020 - 08:14 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय नागरिक की किस्मत उस वक्त बदल गई जब एक बड़ी लॉटरी में उसे दो लाख दिरहम (करीब 38 लाख रुपये) के नकद ईनाम के साथ लक्जरी कार इनफिनिटी क्यूएक्स50 भी मिलीं। दुबई शहर में दुकान चलाने वाले श्रीजीत इस बड़ी लॉटरी को जीतने के बाद  बहुत ज्यादा खुश है। श्रीजीत पिछले दस वर्षो से इनफिनिटी लॉटरी का टिकट आजमा रहे थे। इस वर्ष के विजेता के रूप में अपना नाम सुनते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इसे सपना सच होना बताया। दुबई शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान हर साल श्रीजीत लॉटरी खरीदते थे। इसके एक टिकट की कीमत 200 दिरहम (करीब 3,870 रुपये) थी।

   

श्रीजीत ने लॉटरी जीतने के बाद श्रीजीत ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मैं पिछले 10 सालों से हर साल इस उम्मीद में एक लॉटरी टिकट खरीद रहा था कि कभी न कभी किस्मत साथ दे देगी। इस इनाम का मेरे जीवन में बड़ा महत्व है और अब मुझे लगता है कि मेरा सपना पूरा हो जाएगा।' उन्होंने बताया कि मेरे दो लड़के हैं और तीसरा बच्चा भी होने वाला है। इस पैसे मैं अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित कर सकूंगा। बता दें कि इनफिनिटी मेगा रैफल के तहत दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में हर दिन इनफिनिटी QX50 कार के साथ 38 लाख रुपये नगद का ऑफर दिया जाता है। इसमें लोटरी में हिस्सा लेने वालों को 200 दिरहम का एक टिकट खरीदना होता है। इसके तहत शॉपिंग फेस्टिवल के समापन पर किसी एक विजेता को यह ग्रैंड प्राइज दिया जाता है। 

 

Ashish panwar

Advertising