उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में अमरीका

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 11:40 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन का कहना है कि अमरीका, उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। टिलरसन ने विदेश विभाग के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उत्तर कोरिया इसी तरह के उकसावे वाले कृत्य जारी रखेगा तो अमरीका उस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने से परहेज नहीं करेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टिलरसन के हवाले से बताया कि अमरीका सही परिस्थितियों में उत्तर कोरिया के साथ बात करने के लिए तैयार है। अमरीका यह स्पष्ट संदेश दे रहा है कि हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसे परमाणु निरस्त्रीकरण के जरिए ही सुरक्षित रखा जा सकता है। टिलरसन ने कहा कि अमरीका की उत्तर कोरिया में तख्तापलट में कोई इच्छा नहीं है ।

लेकिन जिस तरह पिछले दो महीनों से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है, एेसे में अमरीका  सख्त कदम उठाने को तैयार है। अमरीका, उत्तर कोरिया के सतत परणाणु कार्यक्रमों से खफा है जिसके विरोध में अमरीका और दक्षिण कोरिया ने हाल ही में संयुक्त सैन्याभ्यास भी किया था। अमरीका का विमाान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसन दक्षिण कोरिया पहुंच चुका है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News