अमरीका कसेगा सनकी किंग की लगाम, खेलेगा ये नया दांव

Saturday, Nov 04, 2017 - 02:30 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका द्वारा नॉर्थ कोरिया के सनकी किंग किम जोंग उन पर लगाम कसने के लिए अब नया दांव खेलने की तैयारी की जा रही है। अमरीका की ओर से नॉर्थ कोरिया को आतंकवाद प्रायोजित देश घोषित करने पर विचार किया जा रहा है। अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच. आर. मैक्मास्टर ने शुक्रवार को व्हाइट हाऊस में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति का मंत्रिमंडल उत्तर कोरिया पर संपूर्ण रणनीति के तौर पर इस पर विचार कर रहा है। 

सुरक्षा सलाहकार ने कहा, ‘जो सरकार नर्व एजेंट का इस्तेमाल कर एक सार्वजनिक हवाई अड्डे पर किसी की हत्या कराती हो और जो निरंकुश नेता इस तरीके से अपने भाई की हत्या कराता हो, यह स्पष्ट तौर पर आतंकवाद का कृत्य है।' उन्होंने् कहा कि एशिया यात्रा के दौरान ट्रंप द्वारा उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर चर्चा किए जाने की संभावना है। उत्तर कोरिया ने सितंबर में सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण किया था, जिसके बाद से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है। 
 

Advertising