इस्राइल-फलस्तीन संघर्ष पर दो राष्ट्र वालेे समाधान के समर्थन में अमरीका: हेली

Friday, Feb 17, 2017 - 03:32 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र:संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की शीर्ष राजनयिक ने कहा कि अमरीका दो दशक लंबे इस्राइल-फलस्तीन संघर्ष को समाप्त करने के लिए दो राष्ट्रों वाले समाधान का समर्थन करता है। उन्होंने यह संकेत दिया कि इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए ट्रंप प्रशासन ‘लीक से हटकर विचार कर रहा’ है। 


संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निक्की हेली ने कल संवाददाताओं से कहा,‘‘पहली बात कि हम दो राष्ट्र वाले समाधान का समर्थन करते हैं।अगर कोई यह कहना चाहता है कि अमरीका दो राष्ट्र वाले समाधान का समर्थन नहीं करता तो यह गलत होगा।’’ भारतीय मूल की अमरीकी राजदूत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर एक सवाल के जवाब में कहा,‘‘हम निश्चित तौर पर दो राष्ट्र वाले समाधान का समर्थन करते हैं लेकिन हम साथ ही लीक से हटकर भी सोच रहे हैं जिससे दोनों पक्षों को बातचीत के लिए राजी किया जाए।’’इस मुद्दे पर वाशिंगटन की लंबे समय से चल रही नीति से अलग ट्रंप ने कल कहा था कि वह उन ‘वैकल्पिक समाधानों’ की तलाश करेंगे जिसमें करीब 6 दशक पुराने इस्राइल-फलस्तीन संघर्ष को समाप्त करने के लिए दो राष्ट्रों वाले समाधान को शामिल करने की जररत नहीं है। 

Advertising