युतु तूफान से मरियाना द्वीप तबाह,  आपातकाल घोषित

Sunday, Oct 28, 2018 - 06:34 PM (IST)

साइपैनः  उत्तरी मरियाना द्वीप पर युतु तूफान ने भारी तबाही मचाही है। भीषण तूफान के कारण यहां आपातकाल घोषित कर दिया गया है। तूफान से अनेक घर गिर गए और बिजली ठप्प हो गई। अमेरिकी विमान स्थानीय लोगों को राहत व रसद पहुंचाने के काम में लगे हुए हैं। अमेरिका के इन द्वीप समूहों पर 180 मील (290 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। तूफान में अब तक एक व्यक्ति की जान चली गई और 130 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 

इस आपदा को "आपातकाल" घोषित करने के राज्य के गवर्नर रॉल्फ टोरेस के अनुरोध को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार कर लिया है। साइपैन द्वीप में रहनेवाले करीब 55000 लोग इस तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंसे हुए हैं। तूफान के बाद पानी और खाने के अभाव में लोगों द्वारा दुकानें लूटे जाने की खबरें भी सामने आई हैं।

Tanuja

Advertising