अमरीका में होगा विनाशकारी परिवर्तन, ये होगी वजह

Thursday, Aug 30, 2018 - 02:42 PM (IST)

कैलिफोर्नियाः अमरीका के कैलिफोर्निया राज्य ने चौथे जलवायु परिवर्तन की आकलन रिपोर्ट जारी करते हुए दावा किया है कि साल 2100 तक दक्षिणी कैलिफोर्निया के दो-तिहाई समुद्र तट पूरी तरह गायब हो सकते हैं और जंगल की आग से बर्बाद हुआ क्षेत्र भी दोगुना हो सकता है। कैलिफोर्निया में आने वाले समय में होने वाले विनाशकारी परिवर्तनों के बारे में इस रिपोर्ट में बताया गया है।

गर्वनर एडमंड जी ब्राउन जूनियर का हवाला देते हुए आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया, 'कैलिफोर्निया में तथ्य और विज्ञान अभी भी मायने रखता है। ये निष्कर्ष गंभीर हैं और हम अपरिवर्तनीय जलवायु परिवर्तन के खतरे का सामना जल्द कर सकते हैं। जलवायु अनुसंधान के संकलन में 44 तकनीकी रिपोर्ट और जलवायु परिवर्तन प्रभावों पर 13 समरी रिपोर्ट शामिल है। इस तरह की रिपोर्ट भविष्य में उन घटनाओं के लिए सजग करने के लिए सहायक है जिसमें जंगल में आग, बाढ़, समुद्र स्तर में बढ़ोतरी, भीषण गर्मी, तटीय क्षरण शामिल है।
 
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यदि ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन बढ़ता रहा तो साल 2100 तक जंगल में लगने वाली आग का क्षेत्र 77 प्रतिशत बढ़ जाएगा। समुद्री स्तर की वृद्धि का अनुमान लगाती इस रिपोर्ट में बताया गया है कि समुद्र तल में मध्य से उच्च समुद्र तक की वृद्धि हो सकती है। दक्षिण कैलिफोर्निया के समुद्र तटों का 67 प्रतिशत हिस्सा साल 2100 तक पूरी तरह नष्ट हो सकता है।

Tanuja

Advertising