आस्ट्रेलिया के जंगल में आग से 2 लोगों की मौत

Saturday, Nov 09, 2019 - 01:30 PM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स क्षेत्र की ग्रामीण दमकल सेवा ने शनिवार को कहा कि पूर्वी आस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग से दो लोगों की मौत हो गयी तथा सात लोग लापता हैं और कम से कम 150 घर नष्ट हो गये हैं। इससे एक दिन पहले दमकल विभाग ने कहा था कि इस घटना में कम से कम 30 लोग घायल हुये और तीन लापता हैं तथा कम से कम 100 घर नष्ट हुये हैं।

 

दमकल विभाग ने ट्वीट में बताया कि जंगल में लगी आग से दो लोगों की मौत हो गयी और सात लोग लातपा हैं तथा कम से कम 150 घर जल कर नष्ट हो गये हैं। विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए न्यू साउथ वेल्स और क्यूविंसलैंड के क्षेत्रों को छोड़ने की लोगों को सलाह दी है।

 

स्थानीय मीडिया ने न्यू साउथ वेल्स पुलिस के हवाले से बताया कि वाहन मे मिले शव की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि न्यू साउथ वेल्स और क्यूनिसलैंड क्षेत्र में पिछले सप्ताह हजारों हेक्टेयर वन क्षेत्र में आग लग गयी थी। जिससे इस क्षेत्र के हजारों लोगों प्रभावित हुये हैं। 

Tanuja

Advertising