कोरोना से डरा चीन ! दो उत्तरी क्षेत्रों में लगाया लॉकडाउन

Wednesday, Oct 20, 2021 - 06:20 PM (IST)

बीजिंग: पूरी दुनिया को कोरोना वायरस महामारी की चपेट में लाने वाला देश खुद भी इसके चंगुल से मुक्त नहीं हो सका है। कई बार कोविड प्रतिबंधों को खत्म करने के बाद चीन ने अब फिर अपने दो उत्तरी क्षेत्रों में लॉकडाउन लगा दिया है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने बताया कि सोमवार को 9 स्थानीय लोगों में वायरस मिला है। जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रशासन ने इन क्षेत्रों में जांच शुरू करने के साथ इनको पूरी तरह सील कर दिया है।

 

हेल्थ कमीशन के अनुसार नौ नए मरीजों में से पांच शांक्सी प्रांत में जबकि दो मामले चीन के क्षेत्र वाले इन मंगोलिया में मिले हैं। प्रशासन ने संक्रमण के मामले सामने आने के बाद आदेश जारी कर दिया है कि इस क्षेत्र के लोग बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलेंगे। प्रशासन ने इनर मंगोलिया क्षेत्र के सभी प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिया है। इसके साथ ही 36 हजार लोगों की कोरोना जांच का फैसला किया है। संक्रमण वाले क्षेत्रों में डिसइंफेक्शन का काम शुरू हो गया है।

 

Tanuja

Advertising