अफगानिस्तान के नंगरहार में भीषण बम विस्फोट, 2 की मौत व 28   घायल

Monday, Jun 20, 2022 - 06:22 PM (IST)

 इंटरनेशनल डेस्कः अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में सोमवार को हुए भीषण ब्लास्ट में  दो नागरिकों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। अफगानिस्तान के सरकारी टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार यह धमाका नंगरहार के घानी जिले के शिरगर बाजार में सुबह के दौरान हुआ।

 

विस्फोट का निशाना जिला स्वास्थ्य विभाग का मुखिया था। अज्ञात हमलावरों ने एक वाहन को निशाना बनाते हुए मैग्निटिक माइन का इस्तेमाल किया। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह विस्फोट काबुल के एक सिख गुरुद्वारे में शनिवार को हुए बम विस्फोट के दो दिन बाद हुआ है।

 

इसमें शनिवार को कम से कम दो नागरिकों की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हो गए थे। इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने रविवार को काबुल में करते हुए गुरुद्वारा हमले की जिम्मेदारी ली है। ISKP ने एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है।

Tanuja

Advertising