पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट से 2 की मौत, 25 घायल

Wednesday, Jul 24, 2019 - 09:52 AM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम क्वेटा शहर में मंगलवार रात बम विस्फोट में  2 लोगों की मौत हो गई तथा 25 अन्य लोग घायल हो गए। क्वेटा सिविल अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बैग ने बताया कि घायलों की स्थित स्थिर है और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

पुलिस उप महानिरीक्ष अब्दुल रज्जाक चीमा ने मीडिया को बताया कि यह घटना देश के दक्षिण-पश्चिम प्रांत बलूचिस्तान की राजधानी के व्यस्त ‘ईस्टर्न बाइपास रोड' पर हुआ। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने एक मोटरसाइकिल में विस्फोटक सामग्री रखकर उसे दवा दुकान के बाहर खड़ा किया था।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने इस क्षेत्र में तनाव उत्पन्न करने के लिए आम लोगों को लक्षित करके इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि इस इलाके में आतंकवादी इस तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने इस इमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पूर्व में इस तरह की वारदातों को अंजाम बलूच नेशनलिस्ट समूह के आतंकवादी देते रहे हैं।  

Tanuja

Advertising