इस्तांबुल हमला : दो भारतीयों की मौत, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी

Monday, Jan 02, 2017 - 08:53 AM (IST)

नई दिल्ली : तुर्की के नाइट क्लब में नए वर्ष के जश्न के दौरान आज तड़के हुए हमले में मारे गये  39 लोगों में पूर्व सांसद के बेटे समेत दो भारतीय भी शामिल हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज में एक ट््वीट में भारतीयों की मौत की पुष्टि की है। विदेश मंत्री ने ट्वीट में लिखा,मेरे पास तुर्की से बुरी खबर है। 

इस्तांबुल हमले में दो भारतीयों की जानें गई हैं। भारतीय राजदूत इंस्तांबुल के लिए रवाना हो गए हैं। श्रीमती स्वराज ने बताया कि मृतकों में गुजरात से राज्यसभा की पूर्व सांसद खुशी शाह का बेटा आबिस रिजवी भी शामिल है। हमले में मारे गए 21 लोगों की शिनाख्त हो गई है। इनमें पांच तुर्की के तथा 16 अन्य देशों के हैं। 

Advertising