दो भारतीय मूल के अमरीकी नागरिकों का एसीई फेलोशिप के लिए चयन

Saturday, Apr 29, 2017 - 04:29 PM (IST)

ह्यूस्टन: ‘अमरीकन काउंसिल ऑन एजुकेशन’ ने दो भारतीय मूल के अमरीकी  नागरिको को अपनी प्रतिष्ठित फेलोशिप के लिए चुना है। ये दोनों कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों से इस फैलोशिप के चुने गए 46 लोगों में शामिल हैं।  


ह्यूस्टन टेक्सास मेें ‘ह्यूस्टन कम्युनिटी कॉलेज’ की रितु राजू और हार्टफोर्ड (एचसीसी) कनेक्टिकट में ‘यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टफोर्ड’ के संदीप आर मुप्पीदी का चयन एएसई फेलो प्रोग्रोम 2017-18 के लिए किया गया है। संदीप संचार के प्रोफेसर हैं और ‘यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस’ में योजना एवं पाठ्यक्रम के एसोसिएट डीन हैं।

रितु ‘सैम ह्यूस्टन स्टेट यूनिवर्सिटी’ से स्नातक प्रशिक्षिका, ‘यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन-डाउनटाउन’ की  सहायक प्रोफेसर और ‘सोसाइयटी फॉर टेक्निकल कम्यूनिकेशन’ में अकादमिक संपर्क अधिकारी हैं। एसीई अध्यक्ष मौली कार्बेट ब्रोड ने कहा, ‘‘21वीं सदी में उच्च स्तरीय शिक्षा हासिल करने का लक्ष्य  संस्थागत प्रमुखों के विविध वैश्विक समुदायों के दृष्टिकोण पर निर्भर करता है और एसीई फेलो प्रोग्राम की इन लोगों को सामने लाने मेें महत्वपूर्ण भूमिका है।’’ 

Advertising