चीन में पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाले दो अधिकारी निलंबित

Thursday, Sep 13, 2018 - 01:02 PM (IST)

शंघाईः चीन सरकार ने दक्षिण केंद्रीय हुनान प्रांत में एक बड़ी निजी झील के निर्माण से पर्यावरण को नुकसान पहुंचने के मामले में दो अधिकारियों को निलंबित किया है । चीन की सरकारी समाचार एजेंसी नेबताया कि 65 सरकारी अधिकारियों से झील के बारे में पूछताछ की गई और उसके बाद प्रांत के पशुपालन और मत्स्यपालन ब्यूरो से दो अधिकारी को निलंबित कर दिया जबकि 11 अन्य लोगों के खिलाफ जांच चल रही है। 

एजेंसी ने बुधवार को छपी खबर के मुताबिक, एक उद्यमी ने डोङ्क्षगग झील में एक बांध बनाया था। ये चीन की दूसरी सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है जो कि यांग्त्जे नदी का बाढ़ जलाशय है। एजेंसी द्वारा झील होने की पुष्टि की पहली खबर के आधार पर हुनान के अधिकारियों ने जांच शुरू की। जून में पहली बार 20 वर्ग किलोमीटर निजी झील होने की खबर का पता चला था। 
 

Isha

Advertising