दक्षिण हैती में लगे भूकंप के झटके, 2 लोगों के मरने की सूचना

Tuesday, Jan 25, 2022 - 02:39 AM (IST)

पोर्ट ऑ प्रिंसः दक्षिणी-पश्चिमी हैती में सोमवार को आए भूकंप के दो झटकों से दो लोगों की मौत हो गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। भूकंप के झटकों के कारण लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई और स्कूल व कॉलेज बंद कर दिए गए। 

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह 8:16 बजे 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। उसके करीब एक घंटे बाद 5.1 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। दोनों भूकंप का केन्द्र हैती के दक्षिणी प्रायद्वीप में राजधानी पोर्ट ऑ प्रिंस के पश्चिम में था। 

सर्वेक्षण के अनुसार, दोनों का केन्द्र करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था। हैती की सिविल सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और दो अन्य घायल हुए हैं वहीं कम से कम 35 मकान क्षतिग्रस्त हुए हें। 

Pardeep

Advertising