विमान में बम की अफवाह फैलाने के संबंध में दो गिरफ्तार

Friday, Nov 20, 2015 - 11:34 AM (IST)

लंदन :ब्रिटिश पुलिस ने दो व्यक्तियों को विमान में बम होने की अफवाह फैलाने के संदेह में गिरफ्तार किया है। इस अफवाह के चलते मैनचेस्टर हवाईअड्डे पर एक विमान से यात्रियों को उतारना पड़ा था। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मोरक्को के मराकेश जाने वाले एक विमान के एक यात्री ने अपने बैग में बम होने का दावा किया जिसके बाद अधिकारियों को वहां बुलाया गया। ईजी जेट के विमान को तत्काल खाली कराया गया और यात्रियों की फिर से जांच की गई।

जांच की वजह से विमान कई घंटे की देर से रवाना हुआ। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के प्रवक्ता ने कल बताया ‘‘विमान में बम होने की अफवाह फैलाने के संदेह में 45 और 46 साल के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।’’ उन्होंने बताया कि विमान में कोई विस्फोटक उपकरण नहीं मिला। ईजी जेट के एक प्रवक्ता ने बताया ‘‘हम सुरक्षा संबंंधी मुद्दों को बहुत गंभीरता से लेते हैं ताकि हमारे यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा हमेशा सुनिश्चित रहे।’’ 

Advertising