मादुरो पर हमला करने के आरोप में दो सैन्य अधिकारी गिरफ्तार

Wednesday, Aug 15, 2018 - 02:09 AM (IST)

काराकास: दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के भाषण के दौरान ड्रोन से हमला करने के कथित आरोप में दो उच्च सैन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। वेनेजुएला के मुख्य अभियोजक तरेक साब ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वेनेजुएला की सरकार ने विपक्षी नेताओं और मादुरो विरोधी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सैन्य परेड के दौरान धमाके से भरे ड्रोन से हमला कर वामपंथी नेता की हत्या करने का षडय़ंत्र रचा। 

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि एक सांसद समेत चौदह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पड़ोसी देश कोलंबिया और संयुक्त राज्य अमेरिका से 20 अन्य संदिग्ध पकड़े गए हैं। गौरतलब है कि वेनेजुएला में इसी महीने सैन्य परेड के अवसर पर श्री मादुरो के भाषण के दौरान दो ड्रोन धमाके हुए थे जिसमें एक जवान घायल हो गया था। 

Pardeep

Advertising