रूसी जांच के सिलसिले में प्रतिनिधिसभा, सीनेट से बात करेगा ट्विटर

Thursday, Sep 28, 2017 - 04:42 PM (IST)

वाशिंगटन: ट्विटर वर्ष 2016 के चुनावों में रूसी हस्तक्षेप की जांच के सिलसिले में आज कैपिटल हिल जाकर कांग्रेस की प्रतिनिधिसभा और सीनेट से बात करेगा। 


ट्विटर इनके स्टॉफ के साथ बंद कमरे में बैठकें करेगा।प्रतिनिधिसभा और सीनेट के पैनलों ने ट्विटर के साथ फेसबुक और गूगल को भी बुलाया था।ये समितियां सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने और प्रचार के संबंध में जांच कर रही है।ये समितियां देख रही है कि रूस किस हद तक इसमें शामिल था और अमरीका में क्या इन खबरों से किसी और की मदद की गई।

सीनेट के खुफिया पैनल के शीर्ष डेमोक्रेट वर्जीनिया सेन. मार्क वार्नर ने बुधवार को कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि ट्विटर जल्द ही जांच के लिए आएगा। उन्होंने कहा कि जांच के जरिए दरअसल यह पता लगाया जा रहा है कि लोगों ने कैसे सोशल मीडिया के इन दोनों मंचों का दुरूपयोग किया।कंपनी ने कहा,‘‘ट्विटर चुनाव प्रक्रिया की शुचिता का मजबूती के साथ सम्मान करता है जो सभी लोकतंत्रों की आधारशिला है।’’  

Advertising