ट्विटर ने ट्रंप का जॉर्ज फ्लॉयड को श्रद्धांजलि देने वाला वीडियो किया ब्लॉक

Saturday, Jun 06, 2020 - 10:05 AM (IST)

न्यूयार्कः भड़काऊ भाषण व बयान पोस्ट करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ट्विटर के बीच तनाव और बढ़ गया है। अब ट्विटर ने अमेरिका में मारे गए अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड को श्रद्धांजलि देने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो को ब्लाक कर दिया है। ट्विटर ने स्पष्ट किया कि उसने कॉपीराइट के चलते ये कदम उठाया है। ट्रंप के कैंपेन टीम ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट किया था। ट्विटर ने @TeamTrump अकाउंट से पोस्ट किए गए एक वीडियो पर लेबल लगाया है, जिसमें कहा गया था, 'कॉपीराइट मालिक के दावे के जवाब में इस मीडिया को डिसेबल कर दिया गया है।'

हालांकि ट्रंप के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो मौजूद है। इस वीडियो में फ्लॉयड की तस्वीरें शामिल हैं, जिनकी मौत ने अमेरिका में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इस तीन मिनट और 45 सेकेंड के वीडियो में शांतिपूर्ण मार्च की तस्वीरें और वीडियो का एक संग्रह है। इसमें जलती हुई इमारतों और बर्बरता के कुछ दृश्यों के साथ पुलिस अधिकारियों के जरिए प्रदर्शनकारियों को गले लगाते हुए, पियानो संगीत और ट्रम्प के बोलने के सीन हैं। वहीं ट्विटर ने एक बयान में कहा, 'हमारी कॉपीराइट नीति के अनुसार कॉपीराइट के मालिक या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के जरिए भेजी गई वैध कॉपीराइट शिकायतों का जवाब देते हैं। ' हालांकि इस मामले में ट्विटर ने यह नहीं बताया कि शिकायत किसने की।

Tanuja

Advertising