ट्विटर हटाएगा कोरोना टीके बारे भ्रामक व झूठे ट्वीट

Thursday, Dec 17, 2020 - 03:37 PM (IST)

 वाशिंगटनः माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर कोरोना वायरस टीके के बारे में झूठी सूचनाओं और दावों को अपने मंच से हटाएगी। ट्विटर ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘टीकाकरण के उपयोग से लोगों को नुकसान पहुंचने जैसे झूठे और भ्रामक दावे करने वाली पोस्ट को साझा नहीं किया जा सकता है।''

 

उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के अंतर्गत ऐसी सामग्री जो कोरोना वायरस की प्रवृत्ति, निवारक उपायों, इलाज या अन्य सावधानियों, आधिकारिक दिशा निर्देशों , स्वास्थ्य सलाह से संबंधित रोक या छूट की प्रभाव और सुरक्षा के बारे में गलत जानकारी देती है अथवा जिससे लोग गुमराह हो सकते हैं, उसे पोस्ट करने की अनुमति नहीं होगी।

 

बयान में कहा गया है कि प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य साझीदारों के सहयोग से हम कोविड-19 टीकों के बारे में हानिकारक भ्रामक दावे वाले ट्वीट हटाने की जानकारी ली है और हम इसे जल्द ही हटाने वाले हैं।

Tanuja

Advertising