अफगान संसद के निकट दोहरा विस्फोट, 21 मरे, 45 घायल

Tuesday, Jan 10, 2017 - 06:59 PM (IST)

 काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में संसद के निकट हुए 2 बम धमाकों में 21 लोग मारे गए और 45 अन्य घायल हो गए।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने बताया कि एक धमाका कार के जरिए किया गया लगता है।  एक अन्य सूत्र ने कहा कि संसद के कर्मचारियों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया।  हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी अांतकी संगठन ने नहीं ली है।    

Advertising