ब्रिटेन की अदालतों में पहली बार टीवी कैमरों को मिलेगी अनुमति

Sunday, Mar 20, 2016 - 10:41 PM (IST)

लंदन: न्याय मंत्री शैलेश वारा ने आज घोषणा की कि ब्रिटेन की अदालतों में ‘‘ज्यादा खुलापन’’ और ‘‘पारदर्शिता’’ लाने के लिए प्रायोगिक आधार पर पहली बार टेलीविजन कैमरों को अनुमति दी जाएगी।  इस दौरान, लंदन की ‘आेल्ड बेली’ सहित आठ अदालतों के वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा सजा के दौरान की जाने वाली टिप्पणियों को फिल्माया जा सकता है लेकिन इसका प्रसारण नहीं किया जाएगा।  
 
एेतिहासिक योजना की घोषणा करते हुए भारतीय मूल के न्याय मंत्री वारा ने कहा, ‘‘इससे हमारी अदालतों की घटनाओं को लेकर ज्यादा खुलापन और पारदर्शिता आएगी।’’  कंजरवेटिव नेता ने कहा कि सजा संबंधी टिप्पणियों का प्रसारण जनता को न्यायाधीशांे के फैसले उनके अपने शब्दों में देखने और सुनने की आजादी देगा। ब्रिटिश मीडिया ने टिप्पणी की कि फुटेज का प्रसारण नहीं होगा लेकिन एेतिहासिक कदम क्राउन कोर्ट के मामलों के पहले सीधे प्रसारण का रास्ता साफ कर सकता है। 
Advertising