तुर्की में PKK से जुड़े 21 संदिग्ध गिरफ्तार

Saturday, Feb 13, 2021 - 05:49 PM (IST)

अंकारा: तुर्की में आतंकवादी संगठन माने जाने वाले कुर्दिस्तान वकर्स पार्टी (PKK) से कथित संबंध होने के मामले में पुलिस ने इस्तांबुल में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। अनादोलु संवाद एजेंसी ने सुरक्षा सूत्रों के  मुताबिक इस्तांबुल के मुख्य सरकारी वकील के कार्यालय की ओर से शुरू की गई जांच के दौरान पुलिस ने इस्तांबुल और दियारबकीर शहरों में एक साथ 28 घरों में छापेमारी की।

 

वर्ष 1980 के दशक से ही तुर्की में कुर्द स्वायत्तता स्थापित करने का प्रयास करने वाले कुर्दिश और राजनीतिक गुट PKK तथा सरकार के बीच संघर्ष जारी है। पीकेके और तुर्की सरकार ने 2013 में युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए, लेकिन यह दो साल बाद ही टूट गया क्योंकि पीकेके आतंकवादियों ने कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था। 

Tanuja

Advertising