तुर्की की संसद ने  दी इस प्रस्ताव को मंजूरी

Wednesday, Jan 04, 2017 - 01:28 PM (IST)

इस्तांबुलः तुर्की की संसद ने राष्ट्रपति रेसेप तैयप अर्दोआन के खिलाफ 15 जुलाई को हुए  तख्तापलट के असफल प्रयास के मद्देनजर लागू आपातकाल को 3 महीने का विस्तार देने वाले सरकार समर्थित एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।  इससे पहले भी आपातकाल को आगे बढ़ाया गया था और यह 19 जनवरी को समाप्त होने वाला था।

आपातकाल स्थिति के दौरान हजारों लोगों की नौकरी चली गई और अनेक लोगों को तख्तापलट के प्रयास में शामिल होने के संदेह पर गिरफ्तार किया गया। अंकारा का तर्क है कि तुर्की के संस्थानों पर अमेरिका में रहने वाले इस्लामी उपदेशक फेतुल्ला गुलेन का प्रभाव खत्म करने के लिए आपातकाल की जरूरत है । 

Advertising