तुर्की संसद में विवादास्पद विधेयक को मंजूरी

Saturday, Jan 21, 2017 - 01:38 PM (IST)

अंकारा : तुर्की की संसद ने विवादास्पद संवैधानिक संशोधनों के पैकेज को मंजूरी दे दी है जिससे उस राष्ट्रपति प्रणाली पर जनमत संग्रह का रास्ता साफ हो गया है जिससे राष्ट्रपति रज्जब तैयब अर्दोगान के कार्यालय की शक्तियों में बेतहाशा इजाफा होगा।  

रातभर चला यह सत्र आज तड़के खत्म हुआ। इसमें सांसदों ने अर्दोगान की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा पेश किए गए कई संशोधनों के पक्ष में मतदान किया। जिसके बाद इस मुद्दे पर अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रीय जनमत संग्रह का रास्ता साफ हो गया।  मतविभाजन के दौरान 550 सदस्यीय संसद में 488 सांसद मौजूद थे। इनमें से 339 सांसदों ने पक्ष में जबकि 142 ने विरोध में मतदान किया।

तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली दिलदीरिम ने परिणाम का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘हम इसे जनता के सुपुर्द करते हैं, वे ही वास्तविक मालिक हैं। अब यह जनता पर निर्भर करता है और उसका ही फैसला होगा।’’  इस मुद्दे पर जनमत संग्रह 26 मार्च को हो सकता है। 


 

Advertising