तुर्की के हवाई हमलों ने सीरिया में बरपाया कहर, 16 की मौत

Sunday, Mar 18, 2018 - 01:21 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः तुर्की के हवाई हमलों ने सीरिया में कोहराम मचा रखा है। खबर आ रही है कि आफरीन शहर में एक हॉस्पिटल तुर्की के हवाई हमलों में 16 नागरिक मारे गए है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह हमला शुक्रवार को हुआ। हॉस्पिटल को सपोर्ट करने वाली कुर्दिश रेड क्राइसेंट मेडिकल सर्विस ने बताया कि हॉस्पिटल पर हमला किया गया था। 

ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक तुर्की ने सीधे तौर पर मेडिकल सुविधाओं पर हमला किया। ऑब्जरवेटरी प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि इस हमले में 16 नागरिक मारे गए जिसमें 2 प्रेगनेंट महिला भी शामिल थीं। हालांकि मेडिकल स्टाफ हताहत नहीं हुआ है। कुर्दिश रेड क्राइसेंट मेडिकल सर्विस के अधिकारी सरवान बेरी ने कहा कि हॉस्पिटल स्टाफ में किसी भी शख्स की मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आफरीन शहर में यह इकलौता हॉस्पिटल है जिसमें कामकाज होता है। ऑब्जरवेटरी के मुताबिक करीब 15 हजार लोगों ने शुक्रवार को आफरीन शहर छोड़ दिया। 

Punjab Kesari

Advertising