तुर्की को अपनी हवाई सीमा की रक्षा का अधिकार : आेबामा

Wednesday, Nov 25, 2015 - 11:52 AM (IST)

वाशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने आज कहा कि नाटो सदस्य तुर्की को अपनी हवाई सीमा की रक्षा करने का पूरा अधिकार है। गौरतलब है कि तुर्की द्वारा आज सीरिया की सीमा में रूसी लड़ाकू विमान मार गिराए जाने के बाद आेबामा ने यह बयान दिया है।

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा आेलोंद की मौजूदगी में व्हाइट हाउस में आेबामा ने कहा, ‘‘अन्य सभी देशों की भांति तुर्की को भी अपनी सीमा और हवाई सीमा की रक्षा करने का अधिकार है।’’ रूसी लड़ाकू विमान गिराए जाने के बाद किसी प्रकार की आक्रामकता के खिलाफ आेलोंद और आेबामा दोनों ने चेतावनी दी है। चिंता जताई जा रही है कि हवाई संघर्ष से अशांत क्षेत्र में तनाव भीषण तरीके से बढ़ जाएगा।

Advertising