तुर्की में जनमत संग्रह को लेकर बवाल, 47 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

Wednesday, Apr 19, 2017 - 04:05 PM (IST)

एंटाल्याः तुर्की में संवैधानिक बदलावों के विरोध में हो रही देशव्यापी रैलियों से 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। देश में हुए जनमत संग्रह में राष्ट्रपति रेजेप ताय्यीप एर्दुवां की जीत के बाद से संवैधानिक बदलावों को लेकर विरोध हो रहा है। समाचार पत्र हुर्रियत के मुताबिक, पुलिस ने एंटाल्या के भूमध्य प्रांत से 14 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।

इसी स्थान पर रविवार को हुए जनमत संग्रह में बहुत अधिक संख्या में लोगों ने संवैधानिक बदलावों के विरोध में वोट किया था। निर्वाचन आयोग का कहना है कि शुरुआती नतीजों से पता चला कि 51.4 फीसदी मतदाताओं ने तुर्की के इस बदलाव का समर्थन किया है। हालांकि, विपक्षी पार्टियां ‘तुर्किश बार असोसिएशन’ और ‘ऑर्गेनाइजेशन फॉर सिक्यॉरिटी ऐंड कॉर्पोरेशन इन यूरोप’ का कहना है कि यह जनमत संग्रह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं है।

Advertising