ISIS के खिलाफ तुर्की ने तेज किए हमले

Sunday, Aug 28, 2016 - 10:02 AM (IST)

कार्कामिस(तुर्की): तुर्की ने सीमा पार सीरिया में कुर्द लड़ाकों और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमले तेज कर दिए हैं । अपने देश में कुर्द आतंकवाद का सामना कर रही तुर्की की सरकार का कहना है कि उसने कुर्द लड़ाकों को सीरिया के क्षेत्रों पर कब्जा जमाने से रोकने और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को खदेड़ने के लिए इस सप्ताह सीरिया में इनके खिलाफ अभियान शुरु कर दिया है ।

तुर्की, सीरिया के साथ लगती अपनी सीमा पर कुर्द लड़ाकों की लगातार हासिल होती बढ़त को रोकना चाहता है क्योंकि इससे तुर्की की सरजमीं पर 3 दशक तक अस्थिरता फैलाने वाले कुर्द आतंकवादी संगठन पीकेके को बढ़ावा मिल सकता है । तुर्की के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि उनके 2 एफ-16 लड़ाकू विमानों ने अमरीका के समर्थन वाली सीरियन डैमोक्रेटिक फोर्सेस गठबंधन का हिस्सा कुर्द वाईपीजे के नियंत्रण वाले स्थान पर बम गिराए । साथ ही इस्लामिक स्टेट के 6 ठिकानों को भी निशाना बनाया गया। 

Advertising