तुर्की रूस से एस 400 समझौते को रद्द करेः जर्मनी

Thursday, May 23, 2019 - 02:44 AM (IST)

बर्लिनः जर्मनी ने तुर्की से रूस से खरीदी जाने वाले एस -400 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली के समझौते को रद्द करने को कहा है।

तुर्की की कबिनेट के प्रवक्ता स्टीफन सीबेरट ने बुधवार को कहा कि जर्मनी चाहता है कि तुर्की रूस के साथ हुआ समझौते को रद्द करे क्योंकि यह नाटों के हित में नहीं है और उसके पास अमेरिका के पैट्रियट सिस्टम की खरीदारी करना बेहतर विकल्प होगा।

उन्होंने कहा कि तुर्की के पास समझौते हटने के लिए जून तक का समय है। अगर तुर्की इस सैन्य तकनीक का आयात करता है तो उसे अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। जर्मनी इस समझौते के रद्द होने का स्वागत करेगा।

 

Pardeep

Advertising