तुर्की, रूस अपने ‘साझे दुश्मन’ IS पर ध्यान केंद्रित करें : आेबामा

Wednesday, Dec 02, 2015 - 09:56 AM (IST)

पेरिस :पेरिस में आज तुर्की के अपने समकक्ष से मुलाकात के बाद अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने रूस और तुर्की से कहा कि उन्हें अपने राजनयिक विवाद से उपर उठकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) जैसे जिहादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए ।

राष्ट्रपति रिसेप तय्यिप एर्दोगन के साथ मुलाकात के बाद आेबामा ने कहा, ‘‘हमने चर्चा की कि कैसे तुर्की और रूस तनाव को कम करने के लिए साथ मिलकर काम कर सकते हैं और इस मुद्दे का राजनयिक हल निकाल सकते हैं ।’’ उन्होंने कहा कि हम सभी का एक साझा दुश्मन है और वह आईएस है। वह यह सुनिश्चित करना चाहते हूं कि वे सभी इसी (आईएस) पर ध्यान दें । 

Advertising