तुर्की ने भी अमरीकी वस्तुओं पर आयात शुल्क किया दोगुना

Thursday, Aug 16, 2018 - 11:14 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के बाद अब तुर्की ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर आयात शुल्क दरों को दोगुना कर दिया है जिसकी अमेरिका ने इसकी कड़ी ङ्क्षनदा की है। तुर्की ने यह कदम अमरीका द्वारा उसकी वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाने के जवाब में उठाया है। व्हाइट हाऊस की प्रवक्ता सारा सांडर्स ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, तुर्की द्वारा बढ़ायी गयी दरें निश्चित रूप से निंदनीय और गलत दिशा में उठाया गया कदम है। अमरीका द्वारा तुर्की पर लगायी गयी दरें राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों से बाहर का विषय है लेकिन तुर्की द्वारा बढ़ायी गयी दरें बदले की कार्रवाई है।

तुर्की द्वारा पिछले सप्ताह एक अमरीका पादरी को हिरासत में लेने और अन्य राजनयिकों पर कार्रवाई के बाद दोनों नाटो सहयोगी देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। अमरीका ने तुर्की के स्टील और एल्यूमिनियम पर दरों को दोगुना कर दिया था जिससे तुर्की की मुद्रा लीरा गिरकर अपने अब तक के सबसे निम्नतम स्तर आ गई है।   

Isha

Advertising