तुर्कीः डिलिवरी मैन को पिज्जा में थूकने पर, 18 साल की जेल

Saturday, Jan 25, 2020 - 12:16 AM (IST)

 

इंटरनेशनल डेस्कः तुर्की की एक अदालत ने कड़ा कदम उठाते हुए पिज्जा में थूकने के दोषी डिलिवरी बॉय को 18 साल जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने डिलिवरी करनेवाले शख्स को ग्राहक को पिज्जा डिलिवर करने से पहले उसमें थूकने का दोषी पाया। दोषी शख्स पर पहले ही 400 लीरा (करीब 600 पाउंड) का जुर्माना पहले ही लगाया जा चुका है। कोर्ट ने माना कि दोषी शख्स ने ग्राहक के स्वास्थ्य और भरोसे को खतरे में डाला। इसके लिए कोर्ट ने 18 साल जेल की सजा तय की है।  स्थानीय मीडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार, यह घटना 2017 की है।

 

तुर्की के एस्किशर शहर की यह घटना है। ग्राहक के अपार्टमेंट में लगे सुरक्षा कैमरों में यह पूरी घटना कैद हुई थी। ग्राहक को पिज्जा डिलिवर करने से पहले दोषी शख्स ने उसमें थूका था। न्यूज एजेंसी डीएचए के अनुसार, फुटेज में साफ दिख रहा था कि बुराक एस नाम के डिलिवरी बॉय ने पिज्जा में थूका और अपने मोबाइल फोन पर इसे रेकॉर्ड भी किया। दोषी बुराक ने ऐसा क्यों किया, अभी तक यह पता नहीं चल सका है। इससे पहले ही उस पर 4000 लीरा का जुर्माना भी लगाया गया था। हालांकि, कोर्ट ने इस अपराध को गंभीर मानते हुए उसे 18 साल जेल की सजा सुनाई। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जेल की सजा 'खाने में जहर देने' और ग्राहक के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के लिए है। 

 

Ashish panwar

Advertising