सिखी रंग में रंगा टाइम्स स्क्वेयर(Pics)

Sunday, Apr 16, 2017 - 03:17 PM (IST)

न्यूयॉर्क: अमरीका में सिखों के खिलाफ बढ़े घृणा अपराधों के बीच टाइम्स स्क्वेयर सिख संस्कृति और पंरपराओं की रंगत में डूब गया। यहां समुदाय के सदस्यों ने न्यूयॉर्क के रहने वाले हजारों लोगों और पर्यटकों को पगड़ी(टर्बन)बांध सिखों की इस पहचान के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया।  


गैर सरकारी संगठन ‘दी सिख्स ऑफ न्यूयॉर्क’ ने कल टाइम्स स्क्वेयर पर ‘टर्बन डे’ मनाया। संगठन के सदस्यों ने 8000 अमरीकियों और विभिन्न देशों और जाति समुदाय के पर्यटकों को रंग बिरंगी पगड़ियां बांधी। बैसाखी उत्सव के मौके पर चार घंटे का यह आयोजन किया गया था। इसका उद्देश्य अमरीकी लोगोंं और अन्य देशों के लोगों के बीच सिख धर्म, इसमें पवित्र मानी जाने वाली वस्तुओं मसलन टर्बन को लेकर जागरूकता फैलाना था।

9/11 आतंकी हमले के बाद से टर्बन को लेकर गलत धारणा बन गई है और इसे आमतौर पर आतंकवाद से जोड़ दिया जाता है। समारोह में कांग्रेसी जॉर्ज मीक्स ने 15 अप्रैल, 2017 को ‘टर्बन डे’ घोषित किया। संगठन के संस्थापक चानप्रीत सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि टर्बन डे की शुरूआत वर्ष 2013 में की गई थी। उन्होंने कहा,‘‘सिखों की पगड़ी और धर्म की संस्कृति के बारे में हम जागरूकता ला रहे हैं। पगड़ी हर सिख का ताज होता है और यह हमारे लिए गर्व और साहस का प्रतीक है। जो लोग पगड़ी नहीं पहनते, उन्हें टर्बन डे इसे पहनने का अनुभव लेने और इसके महत्व को समझने का मौका देता है।’’ 

Advertising