ट्यूनीशिया-तुर्की ने व्यापार-वित्तीय सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति

Tuesday, Dec 25, 2018 - 02:38 AM (IST)

ट्यूनिस: ट्यूनीशिया एवं तुर्की ने द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग विकसित करने के लिए एक साझा मानदंड स्थापित करने पर सोमवार को सहमति जताई है।

ट्यूनीशिया के विदेश मंत्री खेमईस झिनौई और उनके तुर्की समकक्ष मेवलुत कावुसोगलु के बीच बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में झिनौई ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार और वित्तीय लेन-देन के विकास पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ट्यूनीशियाई व्यापार संतुलन को मजबूत करने के उद्देश्य से तुर्की उत्पादों के आयात आवश्यक हैं। कावुसोगलु दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को ट्यूनीशिया आए थे।  

Pardeep

Advertising