ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति पद का चुनाव में कैस सैयद की ऐतिहासिक जीत

Monday, Oct 14, 2019 - 09:38 AM (IST)

ट्यूनिस:  कानून के प्रोफेसर रह चुके निर्दलीय उम्मीदवार कैस सैयद ने ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारी अंतर से ऐतिहासिक जीत हासिल की। उन्होंने मीडिया दिग्गज एवं ‘हार्ट ऑफ ट्यूनीशिया' के उम्मीदवार नाबिल करोई को बड़े अंतर से हराकर यह चुनाव जीता।

 

सरकारी टेलीविजन चैनल ‘वातानिया' ने बताया कि करीब 77 प्रतिशत मत कैस सैयद के समर्थन में पड़े जबकि करोई को 23 प्रतिशत मत मिले। यह खबर मिलने के बाद से ही ट्यूनिस में कैस सैयद के चुनाव प्रचार कार्यालय में जश्न का माहौल है।  

Tanuja

Advertising