ट्यूनिशियाई राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की बस पर बम हमला, 14 की मौत

Wednesday, Nov 25, 2015 - 09:49 AM (IST)

ट्यूनिस:उत्तरी अफ्रीकी देश ट्यूनिशिया की राजधानी में राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों की बस पर किए गए जबरदस्त हमले को आत्मघाती हमला माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार मध्य ट्यूनिस के मोहम्मद वी एवेन्यू में राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों से भरी बस पर हुए इस हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए थे और 17 अन्य घायल हो गये थे।

सुरक्षाबल के सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मी हमले के वक्त बस पर सवार हो रहे थे । उन्हें राष्ट्रपति आवास जाना था।  इस साल यह यहां हुआ तीसरा बड़ा हमला है। अगर इस बात की पुष्टि हो जाती है कि यह आत्मघाती हमला ही था तो यह अक्टूबर 2013 के बाद यहां पहली बार हुआ आत्मघाती हमला होगा।

हालांकि अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस हमले के मात्र 10 दिन पहले ही ट्यूनिशिया सरकार ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चौकस की थी और चारों तरफ भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की थी।   

Advertising