रविवार को खत्‍म हो जाएगा ट्रंप का ट्रैवल बैन लेकिन...

Friday, Sep 22, 2017 - 06:38 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद  ट्रैवल बैन की समय सीमा रविवार को समाप्त हो जाएगी। इस बात को लेकर हालांकि स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका के दरवाजे मुस्लिम बहुल 6 राष्ट्रों के यात्रियों के लिये फिर से खुलेंगे या नहीं। नीति के आधार पर अमरीकी दूतावास या प्रतिनिधियों को काम, पढ़ाई, घूमने या प्रवास करने के लिए अमरीका आने की योजना बना रहे सीरिया, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिकों को वीजा देना शुरू करना चाहिए ।

कुछ लोगों का मानना है कि ट्रंप प्रशासन मुसलमानों को यहां आने से रोकने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने पर अडिग है और वह 90 दिन का प्रतिबंध और बढ़ा सकता है। कम से कम तब तक के लिए इसे बढ़ाया जा सकता है, जब तक अगले महीने सुप्रीम कोर्ट इस पर कोई फैसला न सुना दे। गौरतलबब है कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के कुछ दिन में ही 6 मुस्लिम देशों के नागरिकों पर अमरीका प्रवेश करने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद दुनियाभर में ट्रंप का विरोध हुआ था। मामला कई बार कोर्ट तक पहुंचा जिसे ट्रंप प्रशासन ने भी चुनौती दी थी।

Advertising