शांति वार्ता पर विचार के लिए ट्रंप पश्चिम एशिया में भेजेंगे राजदूत: व्हाइट हाउस

Saturday, Aug 12, 2017 - 01:31 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्दी ही पश्चिम एशिया में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने पर विचार कर रहे हैं जो वहां के क्षेत्रीय नेताओं से मुलाकात करेगा और इजरायल तथा फलस्तीन के बीच स्थायी शांति वार्ता की दिशा में विचार करेगा। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में श्री ट्रंप के दामाद जारेद कुशनेर,वार्ताकार जासोन ग्रीनब्लाट और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डिना पॉवेल भी शामिल है। यह प्रतिनिधिमंडल सउदी अरब,संयुक्त अरब अमीरात, कतर,जार्डन, मिस्र,इजरायल और फलस्तीनी नेताओं से बातचीत करेगा। उन्होने कहा कि यद्यपि क्षेत्रीय बातचीत काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी लेकिन राष्ट्रपति ने यह भी दोहराया है कि इजरायल और फलस्तीन के बीच सीधी बातचीत से ही शांति स्थापित की जा सकेगी और अमेरिका इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए संबद्ध पक्षों के साथ घनिष्ठता से काम करता रहेगा। 
 

Advertising