पहली विदेश यात्रा के दौरान ट्रंप जाएंगे सऊदी अरब

Thursday, Apr 20, 2017 - 08:02 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मई में यूरोप की यात्रा के दौरान सऊदी अरब की भी यात्रा में शामिल हो सकते हैं जो राष्ट्रपति बनने के बाद से उनकी यह पहली विदेश यात्रा होगी। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि ट्रंप पहले ही 25 मई को नाटो सम्मेलन में हिस्सा लेने की योजना बना चुके हैं और वह 26 से 28 मई तक होनेवाली सात देशों के समूह की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सिसली की यात्रा पर जाएंगे। उनकी सऊदी अरब की यात्रा को लेकर चर्चा की गई है।

रक्षा सचिव जेम्स मैट्टीस आज रियाद में वरिष्ठ सऊदी अरब अधिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि ट्रंप संभवत: सऊदी अरब की यात्रा पर आ सकते हैं। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक साल पहले छह देशों के गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल, सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, बहरीन और ओमान के नेताओं से मुलाकात की थी।

Advertising