दुनिया को ताकत दिखाने की तैयारी में ट्रंप !

Tuesday, Sep 19, 2017 - 01:39 PM (IST)

न्यूयॉर्क: उत्तर कोरिया के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  अब खुलकर दुनिया को अपनी ताकत का प्रदर्शन करने को तैयार हैं । ट्रंप का कहना है कि वह अमरीकी सेना की ताकत दिखाने के लिए  अगले साल 4 जुलाई को वाशिंगटन में सशस्त्र बलों की परेड करना चाहते हैं। ट्रंप ने कल फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्यूएल मैक्रों के साथ बैठक की शुरुआत में अपने इस विचार की घोषणा की।

ट्रंप ने कहा कि जुलाई में बैस्टील डे पर पेरिस में फ्रांस की सैन्य परेड देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा था। उन्होंने कहा कि दो घंटे की परेड फ्रांस और फ्रांस की भावना के लिए एक जबरदस्त चीज थी और इससे उन्हें लगा कि वह अमरीकियों के लिए भी ऐसा ही चाहते हैं। ट्रंप ने कहा कि उनकी अपने चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली के साथ इस बारे में चर्चा हुई है।केली एक रिटायर्ड मरीन जनरल हैं।संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक महासभा के लिए न्यूयॉर्क में दुनिया भर के नेता जुट रहे हैं।

Advertising