अमेरिकी संसद परिसर में हिंसक प्रदर्शन के बाद ट्रंप का ट्विटर अकाउंट 12 घंटे के लिए बंद

Thursday, Jan 07, 2021 - 10:01 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ट्विटर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट नीतियों के उल्लंघन को लेकर 12 घंटों के लिए बंद कर दिया है। ट्विटर ने जारी एक बयान में कहा कि अगर ट्रंप हमारी सिविक इंटीग्रिटी या हिंसक को लेकर उसकी नीतियों का भविष्य में उल्लंघन करते हैं तो उनके निजी खाते को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि ट्रंप द्वारा हाल में पोस्ट किए गए तीन ट्वीट्स को आज हटा दिया गया है क्योंकि उन्होंने कैपिटल हिल पर हिंसक स्थिति के बीच हिंसक खतरों का उल्लंघन किया है। परिणामस्वरूप उसका खाता 12 घंटे के लिए बंद हो जाएगा।

वहीं ट्विटर के बाद फेसबुक और YouTube ने भी डोनाल्ड ट्रंप के एक वीडियो को हटा दिया, इन सोशल साइट्स ने यूएस कैपिटल में हिंसा के दौरान ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया था, उस वीडियो को हटा दिया है। बता दें कि अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बैठक से पहले गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। ट्रंप समर्थकों के हंगामे और हिंसा की वजह से स्थित बिगड़ गई और वॉशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लागू करना पड़ा।

Seema Sharma

Advertising