ट्रंप ने रासायनिक हमले को मानवता के लिए दुखद बताया

Thursday, Apr 06, 2017 - 10:47 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया में हुए रासायनिक हमले को भयानक और अवर्णनीय करार देते हुए इसे मानवता के लिए दुखद बताया है।


ट्रंप ने व्हाइट हाऊस स्थित ओवल ऑफिस में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि सीरिया के इदलिब क्षेत्र में रासायनिक हमला भयानक है। अमरीका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने इस हमले को घृणित करार दिया तथा कहा कि इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।  


गौरतलब है कि अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले के लिए सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना को दोषी ठहराया है। इस हमले में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर 400 लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालांकि सीरियाई सेना ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से इंकार करते हुए कहा कि वह कभी भी रासायनिक हथियारों का प्रयोग नहीं करेगा। 

Advertising