ट्रंप ने पाक से कहा शुक्रिया

Saturday, Oct 14, 2017 - 02:34 PM (IST)

वॉशिंगटनः 5 साल बाद अमरीकी-कनाडाई परिवार हक्कानी आतंकवादी नैटवर्क के कब्जे से मुक्त होकर कनाडा वापस पहुंच गया है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इसके लिए पाकिस्तान को शुक्रिया कहा है। ट्रंप ने कहा है कि यह पाकिस्तान और उसके नेताओं के साथ एक ज्यादा बेहतर रिश्ते की शुरुआत है। अमरीकी अधिकारियों से मिली खुफिया सूचना के आधार पर पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक अभियान चला कर अमरीकी नागरिक कैटलान कोलमैन, उनके कनाडाई पति जोशुआ बोयले के साथ उनके 3न बच्चों को हक्कानी नैटवर्क के चंगुल से रिहा करवाया था। 2012 में अफगानिस्तान में एक यात्रा के दौरान इस परिवार का अपहरण कर लिया गया था। 

Advertising